
काश कोई इम्तिहान का बीमा करवा देता
तो हर इम्तिहान के पहले प्रीमियम भरवा देते
पास होते तो ठीक
वरना इंश्योरेंस क्लेम करवा लेते
==================
पिता:
इतने कम मार्क्स ?
दो थप्पड़ लगाने चाहिए..
बेटा:
हां पापा,
मैंने उस कमीने मास्टर का
घर भी देख लिया है
==================
समंदर भर सिलेबस होता है
नदी भर पढ़ पाते हैं
जिसमें बाल्टी भर याद रह पाता है
चुल्लू भर नंबर आते हैं
जिनमें हम डूब जाते हैं
==================
पुलिसवाला अपने बेटे से:
तुम्हारा रिजल्ट अच्छा नहीं आया
आज से खेलना और टीवी देखना बंद
बेटा:
ये लो 50 रुपये पकड़ो
और मामला यहीं रफा-दफा करो
4 comments:
मजा आ गया - क्या बात है? खासकर तीसरा
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
bahut bdhiya
.
interesting jokes...
smiles.
.
चुल्लू भर नम्बर आते हैं बढ़िया है :):)
Post a Comment